रामगढ़, जनवरी 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी पंचायत भवन में मंगलवार को सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के सीएसआर मद से जरूरतमंदों के बीच कंबल, झोला और महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 20 कंबल, 15 झोला तथा 20 सेनेटरी पैड लाभुकों के बीच बांटे गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सौंदा डी परियोजना के पीओ कैलाश कुमार ने जरूरतमंद महिला व पुरुषों को सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि सीसीएल की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्र के जरूरतमंदों की सहायता लगातार की जा रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सौंदा डी पंचायत के मुखिया उपेंद्र शर्मा, समाजसेवी डब्लू पांडेय, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार व जन वितरण प्रणाली के डीलर देवराज सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में रामबिलास बेदिया, लखवा देवी, सिलवलिस मिंज, र...