बहराइच, अप्रैल 2 -- कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, पांच लाख की सम्पत्ति हुई नष्ट आसपास के दुकानदारों की फूली रही सांसें, आग बुझने पर ली राहत की सांस तेजवापुर (बहराइच), संवाददाता। बहराइच-सीतापुर हाईवे के बेड़नापुर बाजार स्थित कॉस्मेटिक व चूड़ी की दुकान में मंगलवार रात में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। लगभग पांच लाख की सम्पत्ति के क्षति की आशंका है। देहात कोतवाली के बेड़नापुर निवासी सलाहुद्दीन पुत्र ताहिर की कॉस्मेटिक चूड़ी की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंदकर घर चले गए। मंगलवार रात 12 बजे दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल जब तक दुकान प...