बगहा, मई 2 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के शहीद पार्क के पर्यटनिक आधार पर विकास होगा। इसके सौंदर्यीकरण में 89.57 लाख की योजनाओं के प्रस्ताव पर निगम द्वारा क्रमवार स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें कुल 34.96 लाख लागत से संपूर्ण शहीद पार्क की चहारदीवारी, ग्रील, पेंट और पाथवे निर्माण की योजना बीते सालों ही पूरी हो चुकी है। उक्त बाते निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि अब करीब 40 लाख की लागत से शहीद पार्क का पर्यटनिक आधार पर संपूर्ण विकास और सौंदर्यीकरण की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। शहीद स्मारक परिसर में पेड़ पौधों के साथ घास भी लगाया जाएगा। वही पांच झुला, फव्वारा, पूरे परिसर में लाइटिंग के साथ दर्जन भर आराम बैंचों को लगाया जायेगा। इसके साथ ही महिला और पुरु...