टिहरी, मार्च 19 -- टीएचडीसी की ओर से किए जा रहे सौंदर्यीकरण और अन्य निर्माण कार्यों का डीएम मयूर दीक्षित ने निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि पालिका क्षेत्र के डायजर में टीएचडीसी द्वारा विभिन्न प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें प्रवेश द्वार, शिवमूर्ति की बाउंड्री वॉल, अन्य आधुनिकीकरण कार्य के अलावा शहीद स्मारक और मुख्य बाजार में भी कई अहम कार्य किए जाने हैं। उन्होंने टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी से उक्त सभी कार्यों को 31 मार्च तक गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। कहा कि नई टिहरी को पर्यटन नगरी बनाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न एजेंसियों का सहयोग लेकर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक एसएस महर, अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आरके गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...