गौरीगंज, फरवरी 22 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कोतवाली परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य, आरक्षी मेस तक इंटरलॉकिंग रास्ता, गुलाब वाटिका, शौचालय सेफ्टी टैंक, पिंक शौचालय, ग्लोसाइन बोर्ड निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को किया गया। कोतवाली पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने फीता काटकर कोतवाली परिसर में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। एसपी ने कहा कि कोतवाली परिसर में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों से पुलिसकर्मियों और आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे कोतवाली परिसर अधिक सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा रहेगा। लोकार्पण के बाद एसपी ने कोतवाली परिसर के साथ ही विभिन्न पटलों का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में ए...