हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर, बहादराबाद में विद्यालय भवन का सौंदर्यीकरण और नव निर्मित शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, पूर्व सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, सभासद दीपक नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के महाप्रबंधक अनंत माहेश्वरी, सीएसआर मैनेजर रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर एचबी पंत, विद्यालय प्रधानाध्यापक विनय कुमार, समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी और अन्य विद्यालयों से शिक्षक उपस्थित रहे। सांसद रावत ने लोकार्पण के साथ ही पौधारोपण किया और छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत स...