मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- मैनपुरी। श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देर शाम को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्व. अशोक कुमारी हजेला की स्मृति में दिनेश चंद्र हजेला द्वारा प्रायोजित की गई। प्रतियोगिता की संयोजिका पूजा कुलश्रेष्ठ ने अपनी देखरेख में प्रतियोगिता कराई। रंगोली प्रतियोगिता मदार दरवाजा स्थित बिहारी जी मंदिर में दो वर्गों में आयोजित की गई। कनिष्क वर्ग में कक्षा पांच से कक्षा आठ तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 एवं उससे अधिक के छात्रों ने भाग लिया। मांगलिक अवसर पर बनाई जाने वाली रंगोली के तहत प्रतिभागी छात्रों ने रंगोली बनाई। इस मौके पर प्रतियोगिता प्रभारी कुसुमलता श्रीवास्तव ने कहा कि रंगोली बनाने से नई पीढ़ी पारं...