बाराबंकी, मई 22 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार की भोर में घर में सो रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। घटना के दौरान युवक द्वारा शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बेहटा गांव निवासी पीड़ित युवक राम सुमन ने देर शाम थाने में तहरीर दी। बताया कि जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपने साथी के साथ भोर में उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। हड़बड़ी में उठे युवक ने शोर मचाते हुए हमलावर का हाथ पकड़ लिया। शोर सुनकर घर के लोगों के जगते ही हमलावर जान से मार डालने की धमकी देते हुए अपने साथी के साथ भाग निकला। बेहटा गांव के निवासी बताते हैं कि राम सुमन...