सहारनपुर, सितम्बर 26 -- गंगोह कस्बे के मोहल्ला अशरफ अली में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना मोहल्ला अशरफ अली निवासी अरफात पुत्र उस्मान के साथ घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर का चौथा सबसे छोटा अविवाहित पुत्र अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह परिवार वालों ने उसका कमरा सुबह देर तक बंद देखकर खटखटाया, अन्दर से कोई आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश फाख्ता हो गये। युवक के शरीर से बिजली का तार चिपका हुआ था। आननफानन में उसे डाक्टर के यहां ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवारका रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे मोहल्लेवासी भी बेहद गमगीन है। परिजनों ने शव को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...