मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजोरामपुर उर्फ बंजरिया गांव में सोमवार रात सर्पदंश से 50 वर्षीय मजदूर विश्वनाथ साह की मौत होई। उसकी पत्नी पिंकी देवी ने पुलिस को बताया कि वे घर के बाहर सो रहे थे। देर रात उन्हें सांप ने डंस लिया। सांप के डसने पर उनकी नींद खुल गई और उन्होंने सांप को भागते हुए देखा और शोर मचाया। इसके कुछ ही देर बाद वे बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पत्नी ने सांप के डंस...