मैनपुरी, जुलाई 12 -- घर के बरामदे में सो रहे किसान पर आरोपियों ने सूजा से हमला किया। गांव के ही आरोपियों ने सोते समय किसान के पैर पर सूजा से कई वार किए। जिससे उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। 26 जून की रात हुई इस घटना में घायल उपचार कराने के बाद थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासीी रघुनाथ सिंह पुत्र हरिविलास सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 जून की रात लगभग 11:30 बजे वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था। तभी गांव के संतोष पुत्र किताब सिंह, राकेंद्र पुत्र कश्मीर सिंह एक राय होकर घर के चबूतरे पर चढ़ आए और लोहे के सूजा से उसके पैर पर कई वार किए। जिससे उसका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकि...