फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। इन दिनों शहर में पुलिस सो रही है। शादी विवाह में जा रहे हैं तो सूना घर न छोड़े। पुलिस गश्त न होने से शातिर तसल्ली से ताला बंद मकानों को खंगाल रहे हैं। ताजा मामला शहर के राधानगर थाना क्षेत्र के बृजलाल नगर का है। जहां बुधवार रात शातिरों ने सूने घर का ताला तोड़ नगदी जेवर सहित करीब दो लाख का सामान कर दिया। गुरुवार को परिवार जब शादी से घर लौटा तो ताले टूटे देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर जांच में जुट गई है। बृजलाल नगर राधानगर निवासी शैलेंद्र साहू उर्फ गुड्डा मंगलवार शाम घर में ताला बंद कर पत्नी और दो बच्चों के साथ हुसैनगंज थाना के भिटौरा गांव अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। बुधवार को शादी थी। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर के गेट का ताला टूटा होने की जानकारी शैलेंद्र को दी। शैलेंद्र पर...