बुलंदशहर, अगस्त 26 -- पहासू, संवाददाता। पहासू ब्लाक के गांव सोही में ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।पहासू की ब्लाक प्रमुख दिवारानी ने फीता काट कर पंचायत भवन का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि पंचायत भवन बनने से ग्राम पंचायत की खुली बैठक के लिए पर्याप्त स्थान मिल गया है। बीडीओ नरेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद तथा राज्य सरकार ग्रामीण विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। कार्यकम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पति मुनेश कुमार सिंह तथा संचालन ओम प्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर सत्यपाल सिंह,, मोहित शर्मा कंसल्टिंग इंजीनियर , अभिलाष कुमार, पम्मी सिंह, नितिन सागर , विपुल शर्मा ,विजय ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...