जहानाबाद, मई 12 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड की सोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की मृत्यु रविवार की रात हो गई। पूर्व मुखिया कैंसर से पीड़ित थे जिनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सोहसा निवासी सह शिक्षक केशरंजन शर्मा, भगवानपुर निवासी अखिलेश कुमार, सोहसा निवासी गौरव कुमार, मसदपुर निवासी नरेंद्र शर्मा आदि ने कहा है कि इस पंचायत के एक अच्छे नागरिक की मौत हो गई। पूर्व में भी इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। कृष्ण कुमार 2016 में सोहसा पंचायत के मुखिया बने थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...