रुडकी, जुलाई 27 -- कलियर में सोहलपुर रोड पर अतिक्रमण कर रेडी ठेली व दुकाने लगाई गई है। इस कारण सड़क पर जाम लग जाता है। जाम लगने से जायरीनों व वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। रविवार को सोहलपुर मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान और फड़-ठेलियों के कारण बड़े वाहन नहीं निकल पाए। इससे यहां कुछ ही देर में जाम लग गया। इस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय निवासी नूर अली, पिंटू, पदम् सिंह, इरशाद, मनोज, सुधीर, राजा, दिलदार, नदीम शोएब आदि का कहना है कि सोहलपुर मार्ग पर जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़ी रेडी-ठेली और गाड़ियां हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को सोहलपुर मार्ग से अतिक्रमण को हटवाना चाहिए। इससे जायरीनों व राहगीरों ...