मेरठ, मई 25 -- मेरठ। न्यायिक अफसर के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस पांच दिन बाद भी खाली हाथ है। पुलिस की चार टीमें 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी हैं लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा है। बदमाशों की आखिरी लोकेशन सोहराब गेट दिखी और इसके बाद वह ओझल हो गए। अफसरों का कहना है सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। पांडवनगर में न्यायिक अफसर संज्ञा यदुवंशी का सरकारी क्वार्टर है। 20 मई को हर रोज की तरह वह ड्यूटी पर रहीं। दोपहर एक बजे कर्मचारी मोहम्मद शादाब लंच का टिफिन लेकर और घर का ताला लगाकर निकल गया। शाम को न्यायिक अफसर ड्यूटी से घर पहुंचीं तो देखा अंदर के दरवाजों के ताले टूटे हैं। लॉकर से एक सोने की अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का लॉकेट, डायमंड टॉप्स और करीब 10 हजार रुपये गायब हैं। सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे ...