धनबाद, जनवरी 12 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। आकानाघुटू रांगामाटी आदिवासी बस्ती के मांझी थान के पास रविवार को सोहराई पर्व के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि गुरु जी ने हमें जागृत करने का प्रयास किया था‌। इस अवसर पर तीन गांव के दर्जनों आदिवासी युवा और बुजुर्ग मौजूद थे। मौके पर नुनू लाल टुडू, लोगेन हेंब्रम, हेमलाल टुडू, संजय बास्की, दीपक हेंब्रम, राजेंद्र टुडू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...