गुड़गांव, जून 17 -- सोहना। सोहना शहर में आवारा घूमने वाले सांडों और लावारिस पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसका ताजा शिकार वार्ड-6 की हरिनगर कॉलोनी निवासी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग हुए हैं, जिन्हें एक सांड ने पटक दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हरिनगर कॉलोनी के 80 वर्षीय हरिसिंह ने बताया कि वह बाजार से पैदल अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक आवारा सांड ने उन पर सीधा हमला कर दिया। अपनी उम्र के कारण वह तेजी से बचाव नहीं कर सके और सांड की टक्कर से जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई और छाती में भी गहरी चोटें लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर उन्हें सांड से बचाया और पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जिसके बाद उन्...