गुड़गांव, सितम्बर 10 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड नंबर 17 में मंगलवार की रात चोरों ने दो निर्माणाधीन मकानों और एक खाली प्लॉट को निशाना बनाया। चोर यहां से चार पानी की मोटरें, एक पंखे की मोटर और बिजली की तारें चुरा ले गए। पीड़ित परिवारों ने शहर थाना चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि शिकायत के चार घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। यह घटना बाल्मीकि मंदिर के पास हुई। चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर दो बिजली की मोटरें और बिजली की तारों का बंडल चुरा लिया। पास के ही एक दूसरे निर्माणाधीन मकान से भी एक बिजली की मोटर चोरी हो गई। इसके अलावा, एक खाली प्लॉट से भी चोरों ने पानी की मोटर और एक छत के पंखे की मोटर चुरा ली। वार्ड नंबर 17 के निवासी मुकेश आजाद ने बताया कि सुबह जब वे अपने प्लॉट पर पहुँचे तो उन्हें त...