गुड़गांव, सितम्बर 21 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर में सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रों के साथ ही रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा। शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर रामलीला मंचों को सजाने का काम अंतिम चरण में है। दर्शकों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, और पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस साल सोहना में तीन जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाएगा। पहली हनुमान बगीची में जहां शानदार रामलीला क्लब अपनी 161वीं रामलीला का मंचन करेगा, जिसकी शुरुआत 'नारद मोह' से होगी। दूसरी जगह पंजाबी धर्मशाला में यहां सनातन रामलीला क्लब रामलीला का मंचन करेगा और तीसरी जगह ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में जहां शिव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मंचन होगा। शानदार रामलीला क्लब की खासियत हनुमान बगीची में होने वाली शानदार...