गुड़गांव, जुलाई 6 -- सोहना, संवाददाता। शहर में अरावली पहाड़ी के पास झाड़ियों में युवक का गला रेता हुआ शव मिला है। हत्यारे युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव वहीं छोड़कर फरार हो गए। शव के पास से बीयर की एक बोतल और धारदार चाकू बरामद हुआ है। युवक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। हाथों को भी बांधा गया था। रविवार सुबह शव देखकर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहना शहर थाना पुलिस और सोहना एसीपी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गुरुग्राम से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने लगभग ढाई घंटे तक घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल के शव गृ...