गुड़गांव, सितम्बर 10 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर आधुनिक और सुविधाजनक शौचालयों का निर्माण करने जा रही है। इन प्रेरणात्मक शौचालयों के निर्माण पर कुल 92 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इनमें से दो का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। इन शौचालयों को खास तौर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इनमें न केवल सामान्य शौचालय होंगे, बल्कि दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय और एक छोटा स्नान घर (बाथरूम) भी उपलब्ध रहेगा। इससे अन्य शहरों या गाँवों से आने वाले राहगीरों को शौच के साथ-साथ स्नान की सुविधा भी मिल सकेगी। अभी तक जिन पांच स्थानों को चिह्नित किया गया है, वे हैं: राजीव गांधी पार्क, पुराना तहसील परिसर, दमदमा मार्ग पर स्थित दीनदयाल पार्क, महाराजा अग्रसेन चौक बस स्टैंड मार्ग, और अनाज मंडी गेट के पास की जमीन। छठे...