गुड़गांव, जून 9 -- सोहना, संवाददाता। बरसाती मौसम शुरू होने से पहले सोहना नगर परिषद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। परिषद ने अपने 21 वार्डों में बने 63 वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स की सफाई का अभियान शुरू किया है, जिसके लिए साढ़े 12 लाख रुपये का ठेका छोड़ा गया है। नगर परिषद ने 21 वार्डों में जलभराव से निपटने के लिए 63 वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स का निर्माण किया था। हालांकि, हर साल बरसात के पानी के साथ आने वाली मिट्टी और कूड़े-कचरे से ये पिट्स भर जाते थे, जिससे उनकी पानी सोखने की क्षमता कम हो जाती थी। इस बार, नगर परिषद यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी 63 हार्वेस्टिंग पिट्स की सफाई पूरी तरह से हो, ताकि भारी बारिश होने पर भी उनकी पानी सोखने की क्षमता बनी रहे। इस सफाई अभियान को 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया...