गुड़गांव, अप्रैल 17 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह तीन बजे टमाटरों से भरी बेलगाम पिकअप भोंडसी फ्लाईओवर पर पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एसोसिएशन के कर्मचारियों ने मार्ग पर पड़े टमाटरों को भरावकर अलग कराया। जानकारी के अनुसार सोहना से दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटरों से भरी पिकअप जा रही थी। अज्ञात चालक पीकअप को आजादपुर सब्जी मंडी जल्दी पहुंचने के चक्कर में बेलगाम तरीके से दौड़ा रहा था। घामडौज में बना टोल पार करने के बाद चालक ने पिकअप को दौड़ा दिया। भोंडसी फ्लाई ओवर के ऊपर बेलगाम दौड़ रही पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस हादसे में पिकअप का चालक को खरौंच तक नहीं आई, लेकिन पीकअप में भरे टमाटर मार्ग पर बिखर गए। चालक ने तुरंत मौके पर हाइड्र...