गुड़गांव, नवम्बर 19 -- सोहना, संवाददाता। सोहना से दमदमा-खेड़ला जाने वाले मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माण कार्य के चलते सड़क के किनारे लगे 11 स्ट्रीट लाइट के पोल टूट गए हैं और उनके बीच की 300 मीटर लंबी बिजली केबल भी चोरी हो गई है। नगर परिषद (एनपी) के अधिकारी इस नुकसान को लगभग 8 से 10 लाख रुपये का बता रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें टूटने से गांव लोहटकी तक का मार्ग करीब तीन किलोमीटर तक अंधेरे में डूब गया है। साथ ही, सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ तीन फुट गहरी खुदाई की गई है। अंधेरे में और सामने से आ रहे वाहनों की हेडलाइट की रोशनी के कारण चालक खुदाई वाली जगह को देख नहीं पा रहे हैं। इससे सड़क से वाहन गिरने की आशंका बढ़ गई है और जानलेवा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा शिकार बाइक और स्कूटी चा...