गुड़गांव, जुलाई 16 -- सोहना, संवाददाता। सोहना से तावडू जाने वाले मार्ग पर स्थित घाटी में मंगलवार दोपहर एक गाड़ी खराब होने के कारण करीब 40 मिनट तक लंबा जाम लग गया। इस जाम का एक बड़ा कारण कुछ वाहन चालकों द्वारा की गई जल्दबाजी भरी ओवरटेकिंग भी रही। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए वाहनों को निकालकर यातायात सुचारु करवाया। मंगलवार दोपहर को घाटी में चढ़ते समय एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई। हालांकि गाड़ी खराब होने का सटीक कारण पता नहीं चल सका, लेकिन जब तक चालक मैकेनिक को बुलाने बाजार गया, तब तक घाटी में वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी। खराब खड़ी गाड़ी के दोनों ओर से निकलने का रास्ता बेहद कम बचा था। जानकारी के अनुसार, कुछ वाहन चालकों ने जल्दबाजी में आगे निकलने के चक्कर में ओवरटेक (आगे निकलना) करते हुए अपने वाहनों को गलत...