गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के मुख्य दमदमा चौक पर लगी ट्रैफिक की लाल बत्तियां पिछले तीन माह से खराब पड़ी हैं, जिसके कारण इस व्यस्त चौराहे पर पूरे दिन जाम का माहौल बना रहता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी केवल सुबह, शाम और दोपहर के व्यस्त समय में ही वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। दमदमा चौक की लाल बत्तियां एक कैंटर चालक द्वारा लापरवाही से टक्कर मारे जाने के कारण टूट गई थीं। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद प्रशासन ने कैंटर चालक की पहचान होने के बावजूद चुप्पी साध रखी है। आज तक न तो उस चालक से बत्तियों को ठीक कराया गया है और न ही बत्ती टूटने से हुए नुकसान की राशि वसूली गई है। सूत्रों के अनुसार, परिषद प्रशासन ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस चौक से एक दिन में 20 से 25 हजार वाहनों का आवागमन होता है। दमदमा चौक ...