गुड़गांव, सितम्बर 17 -- सोहना। सोहना के जोगेंद्र हाई स्कूल जखोपुर की 9वीं कक्षा की छात्रा सुषमा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुषमा की इस शानदार जीत पर स्कूल के शिक्षकों, प्रबंधन और उनके अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी है। सुषमा ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया और सभी राउंड में अपने विरोधियों को आसानी से हराया। स्कूल के प्रबंधक तेजपाल सैनी ने बताया कि सुषमा ने अपने फाइनल मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी को एक भी अंक हासिल करने का मौका नहीं दिया। स्कूल प्रबंधक कमेटी की सचिव सुनीता सैनी ने विश्वास जताया कि सुषमा भविष्य में ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करेगी। कमेटी की मुख्य सलाहकार दिव्या सैनी ने बताया ...