गुड़गांव, नवम्बर 9 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर की चार प्रमुख कॉलोनियों में पिछले 24 घंटों से पीने के पानी की आपूर्ति बाधित है। पेयजल सप्लाई की मुख्य लाइन में रिसाव (लीकेज) होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रविवार शाम तक आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहे हैं। शनिवार को शहर के बालूदा मोड़ के पास सर्विस रोड पर पेयजल की मुख्य लाइन में रिसाव हो गया। रिसाव का पानी सड़क किनारे बनी एक दुकान के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) में जमा हो गया। दुकानदार की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया। हालांकि, विभाग के लिए समस्या तब बढ़ गई जब रविवार की सुबह उसी स्थान पर पानी का रिसाव फिर से शुरू हो गया। इन कॉलोनियों में पानी संकट: पेयजल लाइन में बार-बार रिसाव होने...