गुड़गांव, अक्टूबर 15 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) डॉ. रणविजय ने अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या और सुविधाओं की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से दो और एंबुलेंस तत्काल दिए जाने की मांग की है। एसएमओ ने बताया है कि वर्तमान में उपलब्ध एकमात्र एंबुलेंस के सहारे अस्पताल का कार्य बुरी तरह बाधित हो रहा है। सोहना नागरिक अस्पताल पर शहर की करीब 45 हजार की आबादी के अलावा, आस-पास के 20 से 25 ग्रामीण क्षेत्रों और जिला नूंह से सटे 10 से 15 गांवों के मरीज भी इलाज के लिए निर्भर हैं। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 450 नए और पुराने रोगी उपचार के लिए ओपीडी में आते हैं। आपातकाल वार्ड में रोज 20 से 25 रोगी और सड़क हादसों या झगड़ों में घायल होने वाले करीब 5 या उससे अधिक रोगी आते हैं। एक माह में ल...