बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- सोहनकुआं व सलेमपुर में बनाया जा रहा विद्युत शवदाह गृह चहारदीवारी का काम पूरा, अन्य कम में तेजी लाने का आदेश शहर से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज पर चल रहा तेजी से काम नमामि गंगे के तहत जिला में लगाए गए 33 हजार पौधे मनरेगा से 5.52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य जिला गंगा समिति की बैठक में पर्यावरण व जल संरक्षण पर डीएम ने दिया जोर चेक डैम व बीयर निर्माण में तेजी लाने का दिया आदेश फोटो : गंगा समिति : कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक में शामिल जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 23 के सोहनकुआं व वार्ड नंबर दो के सलेमपुर में विद्युत शवदाह गृह बनाया जा रहा है। इसकी चहारदीवारी के साथ ही अन्य कई काम पूरा हो चुके हैं। बचे कामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं बिहारशरीफ...