पिथौरागढ़, अप्रैल 7 -- बुंगाछीना में सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी का आठवां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। बीते दिनों हुए कार्यक्रम का शुभारंभ सोसायटी के संस्थापक कमल किशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर बुंगाछीना, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिल चमू, इंटर कॉलेज अलगड़ा और पीजीआई कॉलेज बुंगाछीना के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए। बीईओ हिमांशु नौगांई ने सोसायटी के कार्यों की सराहना की। यहां आशा फेसिलिटेटर बबीता चौहान और रेखा चंद सहित करीब 30 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वहां राम सिंह गैड़ा, बद्री सामंत, कृष्णानंद चौसाली, विनोद देउपा, हरवंश ज्याला, राकेश भट्ट, करुणेश अधिकारी, हेमराज मेहता, रवि शास्त्री, प्रियंका जोशी, दिन दयाल वर्मा, ज्ञानी राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...