नैनीताल, नवम्बर 14 -- भवाली। कैंची धाम के पास गुरु कृपा सोसायटी के लोगों ने एक व्यक्ति के फ्लैटों के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे न हटाने पर आक्रोश जताया है। कहना है कि उन्होंने पूर्व में पुलिस से कमैरे हटाने और संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की थी। सोसायटी के अनुराग बिष्ट, गुलजार विज, उपमा मिश्रा, मोहिनी खन्ना, गुरप्रीत सिंह नंदा, बिंदु कुमार झा, भ्रामरी अनुराग, अन्नू झा का कहना है कि सोसायटी के एक व्यक्ति की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि वो व्यक्ति पहाड़ी लोगों को फ्लैट न बेचने को कह रहा है। फ्लैटों के आसपास कई कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे लोगों की बातचीत और सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कहा कि मानसिक रूप से परेशान कर वह व्यक्ति सभी फ्लैट खरीदकर वहां होटल चलाना चाहता है। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने ब...