नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा। सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी के 3000 परिवारों को आजतक क्लब की सुविधा नहीं मिल सकी है। जबकि फ्लैट खरीदते समय बिल्डर की ओर से यह सुविधा देने का वादा किया गया था और फ्लैट खरीदारों से इसका पैसा भी लिया गया था। सोसाइटी में लोगों को रहते हुए 11 साल हो गए हैं लेकिन आजतक क्लब की सुविधा नहीं मिली है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया चल रही है। यहां पर 2019 से इंटरिम रिज्यॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) है। करीब 4000 फ्लैट हैं, लेकिन कुछ फ्लैट में अब तक अधूरा निर्माण पूरा नहीं हुआ है। वर्तमान में 3000 फ्लैट में लोग रहते हैं। यह बड़ी सोसाइटी है और लोग भी ज्यादा हैं। ऐसे में क्लब न होने की वजह से बहुत सी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सोसाइटी में ऐसी कोई जगह नहीं ह...