नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल अपार्टमेंट के टावर बी के अपर बेसमेंट में माउंट एरा हेल्थकेयर शुरू किया गया है। सभी निवासियों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया है। सोसाइटी के सीनियर सिटीजन सोसाइटी के अध्यक्ष एसएस राघव ने बताया कि माउंट एरा हेल्थकेयर पहले से ही नोएडा एक्सटेंशन, करोल बाग और गाज़ियाबाद में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। प्रतीक लॉरेल में इस नए केंद्र के साथ यह संस्था अब और भी अधिक लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाएगी। इस मौके पर सोसाइटी के एओए अध्यक्ष वेद प्रकाश, सचिव अजय और कोषाध्यक्ष उदय ने संयुक्त रूप से केंद्र का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...