नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रिवर व्यू सोसाइटी में रहने वाले कई समस्याओं से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में प्लास्टर झड़ने और टाइल्स हटने के मामले सामने आ रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोसाइटी में रहने वाले मृत्युजैन, अमित और सुमित ने बताया कि परिसर में करीब 700 परिवार रहते हैं। यहां रहते हुए सभी को एक साल से ज्यादा हो गया है। सोसाइटी में अभी से ही समस्याएं उत्पन्न होने लगी है। उनका आरोप है कि सोसाइटी में निर्माण के समय गुणवत्ता का ज्यादा ध्यान नहीं रखा गया। इसे लेकर एनबीसीसी से शिकायत की जा रही है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...