गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पॉम कुंज विला सोसाइटी के लोगों ने मंगलवार को सोसाइटी में बाहरी वाहनों के प्रवेश देने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ सात घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप है कि सोसाइटी में सुरक्षा, मेंटेनेंस और प्रवेश व्यवस्था को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कई बार शिकायत के बाद लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम कुंज एक विला सोसाइटी है। यहां लगभग 68 विला में से 45 में लोग रह रहे हैं। सोसाइटी में चार गेट हैं। गेट नंबर तीन के पास चार-पांच दुकानें हैं। आरोप है कि इन दुकानों के बहाने से सोसाइटी में खुलेआम बाहरी कमर्शियल वाहन घूमते हैं। अज्ञात लोग बेरोक-टोक आते-जाते हैं। कोई भी कहीं भी वाहन खड़ा कर देता है। गेट तीन के साथ-साथ सोसाइटी के मुख्य गेट नंबर एक से भ...