गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटिग्रिटी सोसाइटी में कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया। महिला के पैर में छह टांके लगाने पड़े। आरोप है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगने पर एओए मदद नहीं कर रही। सोसाइटी निवासी वैभव जैन ने बताया कि 15 सितंबर को 43 वर्षीय पत्नी पारुल आई ब्लॉक की तरफ जा रही थीं। तभी कुछ लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। एक कुत्ते ने पत्नी का पैर पर बुरी तरह काटकर लिया। इससे वह लहूलुहान हो गईं। किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला। एक निवासी की मदद से वह उपचार के लिए अस्पताल पहुंचीं। पैर में छह टांके लगे हैं। वैभव ने बताया कि घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे। पत्नी घायल होने के बाद चल भी नहीं पा रही थीं। वह लोगों से मदद मांगती रहीं, मगर किसी ने मदद नहीं की। सुरक्षाकर्मी ने कुत्तों को त...