नोएडा, नवम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एग्जॉटिका ड्रीमविले सोसाइटी में लगातार हो रही पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। शनिवार देर रात तक एओए द्वारा 30 टैंकर से भूमिगत टैंक को भर गया, ताकि छुट्टी के दिन रविवार को लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। एओए उपाध्यक्ष सुजीत सिंह ने बताया कि परिसर में 1600 परिवार रहते हैं, लेकिन पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को ठीक से नहीं मिल रही है। पिछले सात दिनों से लगातार पानी की समस्या बनी हुई है, जिसके समाधान के लिए प्राधिकरण से शिकायत की गी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। प्रेशर कम आने के कारण भूमिगत टैंक नहीं भर पा रहे हैं। ऐसे में टैंकर मांगने पड़ रहे हैं, जिससे भूमिगत टैंक को भरा जाता है। प्राधिकरण द्वारा भी पानी का टैंकर भेजे जाते हैं, लेकिन वह पर्याप्त...