नोएडा, अप्रैल 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना का 44 सेकेंड का, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही और दूसरी महिला उसके सिर के बाल पकड़कर सिर्फ एक ही बात बार-बार कह रही है कि इसने मेरी मां को गाली कैसे दी। वह बार-बार पुलिस को बुलाने की बात भी कह रही है। वीडियो में कई महिलाएं उसका हाथ पकड़ने और शांत करवाने का भी प्रयास कर रही हैं। हालांकि, महिला किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वीडियो में, जो महिला चिल्ला रही है, वह सोसाइटी के एक फ्लैट में किराये पर रहती है और जो पीड़ित महिला है, उसका नाम वसुंधरा है। वह यहां प...