नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस ने सोसाइटी में चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने, 10 हजार रुपये, आधार, पैन, एटीएम कार्ड, चार घड़ियां, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार की रात एक सूचना के आधार पर दो बदमाशों हर्ष ठाकुर निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद और विनय रस्तोगी दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न सोसाइटी से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किया। आरोपी विनय सुनार है। वह चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने खरीदता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी हर्ष ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई सोसाइटी में चोरी की हैं। पुलिस घटना में शामिल फरार चोरों की तलाश में ज...