नोएडा, दिसम्बर 31 -- ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी में एओए के चुनाव की प्रक्रिया के आगे न बढ़ने पर लोगों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। आरोप है कि डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के बाद भी एओए का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। साथ ही नया चुनाव अधिकारी भी नियुक्त नहीं किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले संजय शर्मा और शशि भूषण ने बताया कि सोसाइटी की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने एओए के गठन की मांग डिप्टी रजिस्ट्रार स्तर से की गई थी। अगस्त 2025 में डिप्टी रजिस्ट्रार ने एक महीने में के चुनाव कराने के निर्देश दिए। चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किया गया, लेकिन शिकायत पर अधिकारी को हटा दिया गया। अब तक नया चुनाव अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...