नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा। ओमैक्स पाम ग्रीन्स सोसाइटी में चिकित्सा कक्ष की शुरुआत का शुभारंभ हुआ। यह चिकित्सा कक्ष फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से शुरू किया गया है। अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन ने कक्ष का उद्घाटन करते हुए बताया कि यहां पर अस्पताल की ओर से निशुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस चिकित्सा कक्ष में सप्ताह में एक बार डॉक्टर ओपीडी परामर्श, प्रतिदिन नर्सिंग सहायता, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी आवश्यक जांच, और जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...