नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-79 स्थित सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी में मंगलवार सुबह ऊंचाई से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत हो गई। महिला किस फ्लोर से नीचे गिरी है, इसकी जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। सोसाइटी के लोग छठवीं मंजिल से नीचे गिरने की बात कह रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सोरखा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय कल्पना पाल तीन महीने पहले तक सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी के एक फ्लैट में बतौर घरेलू सहायिका अपनी सेवाएं दे रहीं थीं। तीन महीने पहले उसने काम पर आना बंद कर दिया। मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली कल्पना मंगलवार सुबह छह बजे के करीब सोसाइटी के गेट पर पहुंची। पुराने फ्लैट का पता बताकर अंदर चली गईं। इसके बाद वह सोसाइटी की 25वीं मंजिल तक लिफ्ट से गईं। फिर सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी कैमर...