नोएडा, अगस्त 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के कई टावरों में लिफ्ट खराब होने की समस्या बरकरार है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार को एक महिला लिफ्ट में 50 मिनट के लिए फंस गई थी, जिसके बाद भी सोसाइटी की लिफ्टों के रखरखाव में सुधार नहीं किया जा रहा। सोसाइटी में रहने वाले प्रदीप और जीपी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी की आधी से ज्यादातर लिफ्ट खराब है। कुछ तो कई दिनों से बंद पड़ी हैं, जिसको ठीक करने के लिए बिल्डर प्रबंधन से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, लोगों को मजबूरन लिफ्ट बंद होने के कारण सीढ़ी का सहारा लेना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि शुक्रवार शाम को एक महीना लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुई थी, जो कि करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवा...