गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज-2 सोसाइटी में क्लब हाउस का अधिक किराया वसूलने और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान निवासियों ने क्लब हॉल पर ताला जड़ दिया। लोगों का कहना है कि जब तक किराये की दरें कम नहीं होंगी हॉल बंद रहेगा। सोसाइटी में आठ टावरों में 1200 फ्लैट हैं, जहां ढाई से तीन हजार लोग रह रहे हैं। सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि वर्तमान में क्लब हाउस का किराया चार घंटे के लिए 13 हजार रुपये वसूला जा रहा है। वहीं, पूरे दिन की बुकिंग के लिए 26 हजार रुपये की भारी फीस चुकानी पड़ती है। आशीष सिंघल का कहना है कि यह किराया आसपास की अन्य सोसाइटी के सामुदायिक हॉल की तुलना में लगभग आठ गुना से भी अधिक है, जबकि हॉल का साइज एवं सुविधाएं बहुत कम हैं।...