नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा। विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी में क्लब हाउस, पार्किंग एरिया, एसटीपी सहित अन्य कार्य अधूरे हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में रहने वाले प्रशांत ने बताया कि विक्ट्री वन सेंट्रल में करीब 450 परिवार रहते हैं। उनका आरोप है कि यहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक ठीक नहीं मिल रहीं। टावर की लॉबी का कार्य अधूरा पड़ा है। स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की जरूरत है। क्लब हाउस नहीं बना है। एसटीपी ठीक से कार्य नहीं करता। सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। बेसमेंट 1और 2 का कार्य अधूरा है, जिसे पूरा नहीं कराया जा रहा। इसके कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...