संभल, मई 10 -- किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक कर खुशी और महाराणा प्रताप की जयंती संयुक्त रूप से पुरानी पैठ स्थित मूलचंद शास्त्री मंदिर में मनायी गयी। जिसमें समिति की अध्यक्ष डा. नीलम ने कहा मोदी सरकार की सूझबूझ एवम सेना के पराक्रम से मात्र 15 दिन में आतंकियों को उनके आशियानों सहित ध्वस्त करके दुनिया को बता दिया है कि अब ये नया भारत है। वीना वार्ष्णेय ने कहा जम्बू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 बहनों के सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों से सिंदूर का बदला लेकर देश का युवा,महिला एवम बुजुर्ग सभी अपने आप को गौरवन्वित महसूस कर रहें है। इसके बाद समिति की महिलों ने राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। जिसमें उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर इंदु अग्रवाल, रूवी वार...