गुड़गांव, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-102 स्थित एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी के क्लब में बने जिम की छत से फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार अलसुबह नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान जिम में कोई नहीं था। एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान संदीप फौगाट ने कहा कि यह सोसाइटी एमआर इंडिया लिमिटेड ने बनाई है। साल 2019 में फ्लैट का कब्जा देना शुरू हुआ था। वे शुरु से निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। डीटीपीई कार्यालय में भी सरंचनात्मक जांच का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। फौगाट ने आरोप लगाया कि अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्लब की छत में भी दरार है। सीलन आई हुई है। इसकी वजह से फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा गिरा है। य...