नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के सामने गंदगी के ढेर लगने से लोग परेशान हैं। सोसाइटी में रहने वाले अमित ने बताया कि सोसाइटी के सामने प्राधिकरण का एक खाली मैदान है। इसमें काफी समय से प्राधिकरण के कर्मचारी कचरा लाकर डाल रहे हैं। इससे प्रतिदिन मैदान के अंदर कचरे का ढेर बढ़ रहा है। इससे बदबू आने के कारण लोग फ्लैट की बालकनी में खड़े नहीं हो पाते। कई बार कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है। इसका धुआं घरों के अंदर घुस जाता है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है। आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...